Haryana: हरियाणा पुलिस का SHO रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम की बड़ी कार्रवाई
Updated: Apr 4, 2025, 19:44 IST

कैथल बिग ब्रेकिंग:
गुहला चीका में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई।।
गुहला SHO रामपाल 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ड्यूटी मजिस्ट्रेट वरुण कंसल PWD XEN की निगरानी में हुई कार्रवाई
मारपीट का मामला कैंसिल करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
पहले ही 20,000 रुपये ले चुका था थाना प्रभारी
चीका थाना प्रभारी सहित DSP पर भी रिश्वत के गंभीर आरोप
जांच जारी, और भी खुलासों की संभावना..