हरियाणा का जवान लेह लद्दाख में शहीद, घर पहुंचा पार्थिव शरीर

 
Haryana soldier martyred in Leh Ladakh

Haryana News: हरियाणा में कैथल का जवान संजय सिंह सैनी (39) लेह लद्दाख में शहीद हो गया है। सैनी सेना की 10 सिख रेजिमेंट में तैनात थे। फिलहाल, उनकी पार्थिव देह कैथल पहुंच गई है। कुछ देर बाद उनके पैतृक गांव कवारतन में राजकीय सम्मन के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, संजय सैनी साल 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। 2005 में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। उनकी ड्यूटी को 20 साल हो गए थे। परिवार के लोग जवान संजय से कह रहे थे कि रिटायरमेंट ले लो, लेकिन संजय सैनी हमेशा ये ही कहते थे कि अभी उनके 2 साल और पड़े हैं और उन्हें अपने देश की सेवा करनी है।

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले लेह और लद्दाख में ज्यादा ठंड पड़ी थी। जिसकी वजह से तूफान आ गया था। इस तूफान में संजय के सिर में खून जमा हो गया था। जिसके कारण उनके शरीर में रक्त का संचार थम गया। इस वजह से वे ड्यूटी पर शहीद हो गए। संजय के परिवार में उनके पत्नी  2 बेटे, बुजुर्ग मां और बड़ा भाई है। जबकि, उनके पिता की तीन माह पहले ही मौत हो गई थी। 

बुधवार दोपहर को हेलिकॉप्टर से पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुं गया है। थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।