Haryana: हरियाणा में गोली लगने से SPO की मौत, अचानक हुआ राइफल से फायर

 
Haryana: हरियाणा में गोली लगने से SPO की मौत, अचानक हुआ राइफल से फायर

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में जिला जेल के बाहर ड्यूटी पर तैनात SPO सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई, जब वे रोजाना की तरह कैदियों की पेशी के लिए तैनात थे और जेल गेट के पास बेंच पर बैठे हुए थे। अचानक उनकी राइफल से गोली चल गई, जो सीधे उनकी गर्दन में लगी। गोली लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगते ही जयभगवान लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली चलना हादसा था या किसी और वजह से चली।