Haryana: हरियाणा में दलालों पर लिया सख्त एक्शन ! इन सरकारी कार्यालयों में SDM ने एंट्री की बैन 

 
Haryana: हरियाणा में दलालों पर लिया सख्त एक्शन ! इन सरकारी कार्यालयों में SDM ने एंट्री की बैन 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खुशखबरी आ रही है। हरियाणा में  गोहाना की SDM अंजलि श्रोत्रिया ने गोहाना तहसील व SDM ऑफिस कार्यालय में दलालों और बिचौलियों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस को लेकर तहसील व SDM ऑफिस कार्यालय परिसर में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है ताकि इन्हे इंट्री न मिले और CCTV कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में भ्रष्टाचार करने के आरोपों में पटवारियों की लिस्ट आई थी जिसके बाद सरकार ने कहा था कि अब अन्य विभागों के भ्रष्ट कर्मचारियों की लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। Haryana News

इस बात को लेकर अब गोहाना की SDM ने ये सख्त कदम उठाया। सोनीपत रोड़ स्थित तहसील व SDM ऑफिस कार्यालय परिसर में रोजाना काफी लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं। जिसके चलते यहां दलाल सक्रिय रहते हैं जो लोगों से काम करवाने के बदले पैसा वसूलते है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गोहाना की SDM अंजलि श्रोत्रिया ने बताया कि गोहाना तहसील कार्यालय व सरल केंद्र में दलाल व बाहरी आदमी का पूर्ण रूप से प्रवेश पर रोक रहेगी। Haryana News

जानकारी के अनुसार उन्होनें कहा, सरकारी कार्यालयों में बाहरी लोगों (दलाल) दवारा भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की शिकायते भी प्रशासन को निरंतर मिल रही थी। कार्य की पारदर्शिता के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया की अगर कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।