Haryana: हरियाणा में छात्र ने काटी हाथ की नस, ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रोहतक जिले में रोहतक PGI रोहतक में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष के एक मेडिकल छात्र ने आज शुक्रवार तड़के अपने हाथ की नस काट ली। इस घटना के बाद छात्र को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उसका चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। अब छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि छात्र का नाम उत्पल कान्त है और वह PGI के बॉयज पीजी हॉस्टल में रहता है। उत्पल ऑर्थो डिपार्टमेंट का छात्र है। शुक्रवार सुबह करीबन 3 बजे उसने अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस और PGI प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है, और जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया। इस मामले की जांच की जा रही है और बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।