Haryana news : हरियाणा में शुगर मिल में घुसा पानी, 50 करोड़ का हुआ नुकसान

 
हरियाणा में शुगर मिल में घुसा पानी, 50 करोड़ का हुआ नुकसान

Haryana news : हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर सामने आई है । यमुनानगर में लगातार हो रही तेज बारिश ने एशिया की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल को भारी नुकसान पहुंचाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बारिश का पानी और पास के नाले के ओवरफ्लो होने के कारण मिल के दो चीनी गोदामों में चार फीट तक गंदा पानी घुस गया, जिससे 2.20 लाख क्विंटल में से 1.10 लाख क्विंटल चीनी खराब हो गई। इससे मिल को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, गोदामों में घुसे पानी से मशीनरी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।Haryana news

जानकारी के मुताबिक, सरस्वती शुगर मिल के जनरल मैनेजर राजीव मिश्रा ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि नाले का गंदा पानी गोदामों में घुसा। उन्होंने बताया कि नाले पर अवैध कब्जों और निर्माण के कारण जल निकासी बाधित हुई, जिसके चलते पानी शटर के नीचे से गोदामों में घुस गया। मजदूरों और जेसीबी की मदद से पानी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक चीनी को भारी नुकसान हो चुका था।

मिश्रा ने प्रशासन से नाले पर अवैध कब्जे हटवाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या से बचा जा सके।Haryana news