Haryana: हरियाणा में शिक्षक ने की सारी हदे पार, 10वीं की छात्रा को बोला- दोस्ती कर लो, पास करवा दूंगा

 
हरियाणा में शिक्षक ने की सारी हदे पार, 10वीं की छात्रा को बोला- दोस्ती कर लो, पास करवा दूंगा

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के करनाल में एक सरकारी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपने स्कूल के गणित के टीचर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि करीब एक हफ्ते पहले गणित के टीचर ने उस पर दोस्ती का दबाव बनाया और उसे गलत जगह छूने का प्रयास किया। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला घरौंडा क्षेत्र के शेखपुरा खालसा स्थित एक सरकारी स्कूल का है। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसे 10वीं की परीक्षा में पास कराने का वादा किया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। वहीं छात्रा ने जब शिक्षक की हरकतों का विरोध किया तो शिक्षक ने उसे बोर्ड परीक्षा के लिए रोल नंबर न देने की बात कहकर धमकी देना शुरू कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, जिसके बाद से छात्रा डिप्रेशन में रहने लगी। परिजनों ने जब छात्रा की हालत देखी तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने छात्रा से  बार-बार इसका कारण पूछा। जिसके बाद छात्रा ने टीचर की करतूत बताई। इसके बाद गुस्साए परिजन स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

वहीं घरौंडा में खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा खालसा गांव के सरकारी स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों ने हमारे पास शिकायत नहीं की है, उन्होंने सिर्फ 112 को ही कॉल किया था। ये आरोप स्कूल के गेस्ट टीचर पर लगे है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस को कहना है कि मामले की जांच जारी है।