Haryana: हरियाणा में इस जिले के किसानों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने जारी किया करोड़ों रुपये का मुआवजा 

 
हरियाणा में इस जिले के किसानों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने जारी किया करोड़ों रुपये का मुआवजा 

Haryana: हरियाणा में सोनीपत जिले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में राज्य स्तरीय शिकायत समिति (SLGC) की बैठक में हुई जिसमें किसानों के हित में बड़ा फैसला आया है। 

जानकारी के मुताबिक, PMFBY के तहत लंबित 2615 मामलों को इस मीटिंग में मंजूरी दे दी गई है। इन मामलों में खराब फसलों पर किसानों को अब 10 करोड़ 12 लाख 54 हजार 321 रुपए का मुआवजा मिलेगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत जिले के PMFBY के तहत पेंडिंग 2615 मामलों में खरीफ सीजन 2021, रबी 2021-22 और खरीफ 2022 सीजन के केस शामिल हैं। Haryana News

इनको बीमा कंपनियों द्वारा विभिन्न तकनीकी कारणों का हवाला देकर लंबित रखा गया था और किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला था। Haryana News

कोई मामला लंबित नहीं

जानकारी के मुताबिक, कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि अब इस जिले के PMFBY के अंतर्गत कोई भी केस लंबित नहीं है। S.L.G.C. बैठक के बाद सभी मामलों को केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है। किसानों के खातों में जल्द ही मुआवजे की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।