Haryana: हरियाणा सरकार ने किसान हित में लिया बड़ा फैसला, अब कर दिया ये बड़ा ऐलान

चण्डीगढ़, 7 मार्च - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में प्रदेश में हुई ओलावृष्टि व बेमौसमी बरसात के कारण फसलों के नुकसान की जानकारी को दर्ज करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के निर्देश दिए थे जिसमें सम्बंधित जिलों के उपायुक्तों को किसानों की मदद करने व खराबे की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के लिए कहा गया, ताकि शीघ्र ही उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई जल्दी से जल्दी की जा सकें।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला कुरूक्षेत्र में 97 गांव जिसमे तहसील शाहाबाद के सभी गांवों व सब-तहसील बाबैन के 7 गांवों में ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस बारे ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने का आग्रह किया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फसलों में हुए नुकसान के लिए तहसील शाहाबाद के सभी गांवों व सब-तहसील बाबैन के 7 गांवों के प्रभावित किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 20 मार्च, 2025 तक खोल दिया गया है।
इन क्षेत्रों के किसान जिनकी फसल ओलावृष्टि व बारिश से खराब हुई हैं वे शीघ्र खराब फसल की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करवाऐं ताकि शीघ्र ही उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई की जा सकें।