Haryana: हरियाणा के इस ASI की ईमानदारी बनी मिसाल, सुनकर आप भी करेंगे सलाम, 2 लाख रुपये देख भी नहीं डोला मन

 
हरियाणा के इस ASI की ईमानदारी बनी मिसाल, सुनकर आप भी करेंगे सलाम, 2 लाख रुपये देख भी नहीं डोला मन

Haryana: ईमानदारी आज भी जिंदा है, जिसका सबूत हरियाणा के भिवानी में पुलिस वाले ने दिया है। इस पुलिस ASI की ईमानदारी देख हर कोई तारीफ कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां सड़क हादसे में घायल बिजली विभाग के कर्मचारी की बाइक के थैले में 2 लाख रुपये मिले, जिसे ASI ने अस्पताल पहुंचकर घायल की पत्नी को सौंप दिए है। यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर गांव जीताखेड़ी के पास एक बाइक  सवार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद सूचना पर बवानीखेड़ा पुलिस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी टीम में ASI विजय कुमार भी थे। हालांकि, पुलिस को मौके पर घायल कर्मचारी तो नहीं मिला, लेकिन घटना स्थल पर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी।

जनकारी के मुताबिक, जिसकी जांच की तो उसके थैले में अंदर एक पॉलीथिन रखी थी। जिसमें दो लाख रुपये कैश था। इसके बाद पुलिस ने 5-5 सौ के चार बंडलों को बाहर निकाला। आसपास के लोगो से पूछने पर पता चला कि घायल को एंबुलेंस से हांसी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद ASI विजय तुरंत अस्पताल पहुंचे और ये पैसे विजय ने राजेंद्र की पत्नी संतोष को सौंप दिए। पुलिस वाले की ईमानदारी देखकर परिजनों ने काफी सराहना की है। वहीं राजेंद्र के परिजनों ने ऐसे पुलिस कर्मचारी को पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से प्रोत्साहित किए जाने की भी गुजारिश की है।

बताया जा रहा है कि गांव मुंढाल कलां निवासी 46 वर्षीय राजेंद्र बिजली निगम में कर्मचारी है। वह बाइक पर बवानीखेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हालांकि, राजेंद्र बयान देने की हालत में नहीं थे। पुलिस ने उनकी पत्नी को ये पैसे लौटा दिए है। जिसके बाद से परविार पुलिस वाले का धन्यवाद देता हुआ नजर आ रहा है।