Haryana: हरियाणा वासियों की हो जाएगी बल्ले बल्ले, दिल्ली पहुंचेंगे मिनटों में...!

Haryana: हरियाणा के सोनीपत के मिनी सचिवालय में हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रिंसिपल एडवाइज डीएस ढेसी ने दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर मीटिंग की।
इस मीटिंग में सोनीपत नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार, SDM सुभाष चंद्र और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्रपोरेशन के एडवाइजर एसडी शर्मा और DMRC के GM राज शेखर मौजूद रहे।
दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में विस्तार करने को लेकर आयोजित बैठक में दिल्ली मेट्रो के हरियाणा में विस्तारीकरण को लेकर जानकारी दी गई है। दिल्ली मेट्रो का 2.72 किलोमीटर हरियाणा में विस्तार होना है। कुंडली सिंघु बॉर्डर और नाथूपुर दो स्टेशन बनाए जाएंगे।
रिठाला से नाथूपुर की दूरी लगभग 26.46 किलोमीटर है
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने NHI और PWD विभाग ने रिठाला नाथूपुर मेट्रो के विस्तार के दौरान जमीन की बाधाओं को लेकर जानकारी मांगी है।
HMRT को समस्या से संबंधित रिपोर्ट जल्दी भेजने के निर्देश दिए हैं वहीं उन्होंने यह का है कि कहीं जमीन एक्वायर करनी है या कोई सरकारी जमीन है तो उसकी डिटेल भेजी जाए। इसके अलावा कहीं सड़क चौड़ीकरण करने, बिजली खंभे हटाने या किसी अन्य प्रकार की पेरशानी आने पर उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।
23 फरवरी को करेंगे जॉइंट साइट निरीक्षण
HMRT के एडवाइजर SD शर्मा के साथ सोनीपत नगर निगम कमिश्नर SDM और अन्य अधिकारी 23 फरवरी को हरियाणा में मेट्रो विस्तारीकरण की साइट का संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे।
जानकारी के मुताबिक के सोनीपत के नाथूपुर से दिल्ली गुरुग्राम फरीदाबाद और नोएडा तक सीधी कनेक्टिविटी होगी।गुरुग्राम पर्यटन
मेट्रो से सफर होगा आसान
हरियाणा के मेट्रो का विस्तार सोनीपत से होने की वजह से दिल्ली और NCR के क्षत्र का सफर काफी आसान हो जाएगा। कुंडली सिंधु बॉर्डर के पास कुंडली, नाथूपुर और राई इंडस्ट्री एरिया है। जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।
सोनीपत से प्रतिदिन करीबन 50000 यात्री दिल्ली में नौकरी पेशा के लिए जाते हैं। सोनीपत से दिल्ली के बवाना नरेला नांगलोई और नजफगढ़ जाने में काफी समय की बचत होगी।
यहां तक कि रोहिणी रिठाला व अन्य क्षेत्र में जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। 26.5 किलोमीटर का रिठाला नाथूपुर मेट्रो स्टेशन कॉरिडोर के बीच करीबन 22 मेट्रो स्टेशन होंगे और एक अंडरग्राउंड और 21 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित होंगे।