Haryana : हरियाणा में अमृत भारत योजना से बदली इस रेलवे स्टेशन की तस्वीर, अब मिलेगी ये सारी सुविधाएं
Haryana : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, हरियाणा में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हिसार रेलवे स्टेशन पर जीर्णाेद्वार का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, रेलवे अधिकारियों बताया की 95 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो गया है और इसी महीने में रेलवे स्टेशन का उद्धाटन होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बीकानेर मंडल के DRM सहित कई आलाधिकारी उद्धाटन करने जल्द आ सकते हैं। इसको लेकर रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, इस रेलवे स्टेशन की 27.54 करोड़ की लागत से तस्वीर बदली जा रही है। जहां एक ओर स्टेशन का मुख्य गेट लोगों को आकर्षित कर रहा है तो वहीं, प्लेटफार्म नंबर-1 पर कोटा के पत्थर चमक रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों गेट की तरफ पार्किंग तैयार की गई है।
रेलवे अधिकारियों की मानें तो फूड प्लाजा के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द यात्रियों के लिए खाने की सुविधा शुरू हो सके।
ये हुआ अपग्रेडेशन
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के अंदर दीवार पर हरियाणवी पेंटिंग बनाई गई है। वहीं, एंट्री गेट पर ही ट्रेनों जानकारी लेने के लिए समय सारिणी का बोर्ड लगाया गया है। एंट्री गेट के पास फव्वारा लगाने के लिए फाउंडेशन बनाया गया है। जल्द ही फव्वारे लगाए जाएंगे, जो रात के समय रंग-बिरंगी लाइटों के बीच स्टेशन की शोभा बढ़ाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इसी प्रकार पहले के मुकाबले बड़ा टिकटघर बनाया गया है। वेटिंग हाल बनकर तैयार हो चुका है। प्लेटफार्म नंबर-1 पर आम और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। प्लेटफार्म नंबर-1 पर दो एसी वेटिंग हाल बनकर तैयार हो चुके हैं। प्लेटफार्म नंबर-6 कर तरफ बने गेट का एरिया बढ़ाया गया है।
मैनेजर ने भी किया था निरीक्षण
रेलवे स्टेशन पर बीते 25 दिसंबर को प्रिंसीपल चीफ कॉर्मशियल मैनेजर नर सिंह ने भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सभी काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।
अधिकारी के अनुसार
रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तेजी से काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद जल्द ही उद्धाटन होगा। हालांकि अभी तक उद्धाटन का शेड्यूल नहीं आया है। -भूपेश, सीनियर डीसीएम, रेलवे।

