Haryana: हरियाणा के सैनी सरकार ने किया इन अफसरों का ट्रांसफर, मंत्री की नाराजगी के बाद लिया ये एक्शन 

 
हरियाणा के सैनी सरकार ने किया इन अफसरों का ट्रांसफर, मंत्री की नाराजगी के बाद लिया ये एक्शन 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश में इन IAS अफसरों के तबादले किए हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर हो गई है। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अंबाला के DC पार्थ गुप्ता को हटाकर यमुनानगर का उपायुक्त बना दिया।

जानकारी के मुताबिक, इसी के साथ ही वर्ष 2012 बैच के IAS अधिकारी अजय सिंह तोमर अंबाला के नए DC होंगे। यमुनानगर के DC रहे मनोज कुमार को कौशल विकास मिशन का निदेशक लगाया गया है। इसी के साथ उनके पास कौशल विकास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी भी रहेगी।

जिला उपायुक्तपार्थ गुप्ता को अंबाला से हटाकर सरकार ने अनिल विज की नाराजगी को कुछ कम करने का प्रयास किया है।

इसी के साथ ही मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक IAS आरएस ढिल्लों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मिशन निदेशक लगाया गया है। इसके अलावा उनके पास सचिव स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, इसी के साथ ही IAS प्रशांत पंवार को सीएम अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का निदेशक लगाया गया है। IAS राहुल नरवाल अब निदेशक आइटी तथा निदेशक कानफेड में जिम्मेदारी दी है। आइआरएस-आइटी विवेक अग्रवाल को निदेशक मौलिक शिक्षा तथा IAS आनंद कुमार शर्मा को महेंद्रगढ़ का जिला नगर आयुक्ततैनात किया गया है।