Haryana : हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, जाने इसकी बड़ी वजह ?

मिली जानकारी के अनुसार, अरावली श्रृंखला में बने फार्म हाउस में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। परिषद की बार-बार कार्रवाई के बावजूद सभी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण हो रहे हैं। ऐसे में अब परिषद ने चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर की गई है। लोगों ने एनजीटी के आदेशों के बावजूद यहां निर्माण किए। बताया जाता है कि यहां नेताओं, वकीलों, उद्योगपतियों के फार्म हाउस भी हैं।Haryana
जानकारी के मुताबिक, अरावली क्षेत्र में नौ दिनों तक चली कार्रवाई के दौरान गिराए अवैध निर्माणों को लेकर मुख्य सचिव की शुक्रवार को जिला उपायुक्त और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ इस दौरान जगह-जगह हुए विरोध के बारे में भी बताया गया। रिपोर्ट देखने के बाद मुख्य सचिव की तरफ से आगे भी कार्रवाई जारी रखने के लिए कहा गया है। ऐसे में यह तय है कि बाकी बचे हुए अवैध निर्माणों पर बिनी देरी के कार्रवाई जारी रहेगी।Haryana
त्रों ने बताया कि अभी तक की कार्रवाई में फार्महाउस किन प्रभावशाली लोगों के हैं, उसकी भी जानकारी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में हुए सभी अवैध निर्माणों को गिराने के लिए कहा है। आदेश पर वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नोटिस जारी कर खुद ही अवैध निर्माण तोड़ने के लिए कहा था। निर्माण नहीं तोड़े गए तो टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक की कार्रवाई में करीब 70 फार्महाउस, मैरिज गार्डन व बैंक्विट हॉल तोड़े जा चुके हैं। अभी भी कई अवैध निर्माण तोड़ जाने हैं, जिन्हें लेकर वन विभाग निशानदेही का काम कर रहा है।