Haryana: हरियाणा के इस शहर में चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, इस कार्य के लिए टेंडर हुए जारी...!

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जींद में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर प्रशासन का पीला पंजा चलने वाला है। इसको लेकर पानीपत के जिला नगर योजनाकार को जींद का एडिशनल चार्ज दिया जाएगा। अगले 2 दिन में सभी कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, जींद-सफीदों रोड के चौड़ीकरण निर्माण को लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे। जहां पर सड़क फोरलेन हो सकेगी वहां फोरलेन की जाएगी। बाकी जगह 7 मीटर से चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी। मंगलवार को DC मोहम्मद इमरान रजा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस की।
जानकारी के मुताबिक, DC ने बताया कि नए बस स्टैंड के सामने यू टर्न की सुविधा मिलेगी। इससे एक्सीडेंट में कमी आएगी। बड़ौदी के पास जलघर का भी काम जल्द शुरु किया जाएगा। एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का काम शुरु किया जाएगा। बेसहारा पशुयों और बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर लगाया जा रहा है।
ट्रैफिक लाइट पर कैमरे लगाए जाएंगे
मिली जानकारी के अनुसार, गृह और स्थानीय निकाय विभाग द्वारा मिलकर पुराने बस स्टैंड के सामने ट्रैफिक लाइट पर कैमर लगाए जाएंगे। बत्ती जंप करने वालो के ऑनलाइन चालान भेजे जाएंगे। DC ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निकट पैरामेडिकल कॉलेज की योजना थी, लेकिन वह सात या आठ एकड़ जगह है, जो कम है। अब उस जगह पर ट्रामा सेंटर बनाने की योजना है।
Jind Illegal Colonies Demolish DC Order Update, Jind, Illegal Colonies, Dhahai, DTP, Jind-Safidon Road, Widening Project,