Haryana: हरियाणा में 5 नए जिले बनाने में आ सकती है रुकावट, ये वजह आई सामने ?

 
 हरियाणा में 5 नए जिले बनाने में आ सकती है रुकावट, ये वजह आई सामने ?

Haryana: हरियाणा में 5 नए जिले बनाने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, 5 नए जिले बनाने को लेकर फैसला अटक सकता है। इसके पीछे 4 बड़े कारण है, जिनमें से जातिगत जनगणना प्रमुख हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नए जिलों को बनाने का काम सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी को दिया है। कमेटी ने इसे लेकर 15 जून 2025 को आखिरी बैठक बुलाई है। जिसमें नए जिलों के निर्माण की आखिरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में अभी 22 जिले हैं। जिन नए जिलों को बनाने की तैयारी है, उनमें हिसार के हांसी, सिरसा के डबवाली, करनाल का अंसध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल है। इनमें हांसी और डबवाली पहले ही पुलिस जिले बनाए जा चुके हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठी है। हालांकि इसके पूरे डॉक्यूमेंट न पहुंचने से इस पर अगली मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा प्रदेश में नए डिवीजन, सब डिवीजन और तहसीलों के प्रस्ताव पर भी इसी बैठक में चर्चा होगी।