Haryana: हरियाणा में आज नहीं होगा ब्लैकआउट, नई तारीख की जाएगी घोषित

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में आज 29 मई को होने वाली ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, केंद्र के फैसले के बाद मॉक ड्रिल स्थगित की है। अब मॉक ड्रिल बाद में होगी, जिसकी तारीख की घोषणा केंद्र अलग से करेगा। मॉक ड्रिल में ड्रोन जैसे हवाई हमलों से बचाव का अभ्यास होना था। साथ ही सायरन भी बजने थे। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले हरियाणा में 7 मई को मॉक ड्रिल की गई थी। इस दौरान हवाई हमलों की चेतावनी के लिए सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था। रात को करीब आधे घंटे तक ब्लैकआउट रहा था।
ऑपरेशन शील्ड का मकसद.... Haryana News
जानकारी के मुताबिक, मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के जरिए सरकार का मकसद राज्य में इमरजेंसी तैयारियों को देखना और युद्ध या हवाई हमले की सूरत में जवाब देने की क्षमता को बढ़ाना है।
मिली जानकारी के अनुसार, संकट के वक्त जल्दी और सही मदद हो सके, आम लोगों, सुरक्षा बलों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल रहे, इसे सुनिश्चित करना है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इस अभ्यास के दौरान हवाई या ड्रोन हमले के वक्त पैदा हुई स्थिति के हिसाब से कमियों को परखकर उन्हें आगे के लिए दूर किया जाएगा।
हरियाणा में सतर्कता क्यों?
मिली जानकारी के अनुसार, वैसे तो हरियाणा पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा राज्य नहीं है, लेकिन पंजाब से सटा हुआ है। पंजाब के 6 जिलों के बॉर्डर पाकिस्तान से लगते हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जब भारत पर ड्रोन और मिसाइलें दागीं तो एयरफोर्स के सिरसा एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी।