Haryana: हरियाणा के इन परिवारों की हुई बल्ले बल्ले, सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 
Haryana: हरियाणा के इन परिवारों की हुई बल्ले बल्ले, सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Haryana: हरियाणा सरकार हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सैनी सरकार ने प्रदेशवासियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत लाखों लोगों का फ्री इलाज किया जाएगा। इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा।

बड़ी घोषणा

इस योजना का लाभ उसी को मिलेगा, जिस परिवार का सालाना इनकम 3 लाख रुपये या उससे कम है। 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ लेने के लिए परिवार को 1500 रुपये खर्च करने होंगे। इस योजना का लाभ प्रदेश में अब तक 8 लाख से ज्यादा परिवार ले चुके हैं। 

मिलेगा इलाज

आयुष्मान योजना कार्ड के तहत लोगों को 1500 तरह की बीमारियों का इलाज मिल पाएगा। इसका लाभ लेने के लए आवेदनकर्ता ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदनकर्ता का फॉर्म अप्रूव होते ही 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का फायदा उठा सकते हैं। 

मुफ्त इलाज

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके जरिए गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता मिल पाएगी। जिसके पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें अस्पताल में 5 लाख रुपये तक की फ्री चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। 

प्रदेश सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना ना पड़ें। इस योजना के तहत पोर्टल 15 अगस्त से ही खोला जा चुका है। अब तक लाखों लोग इसका लाभ भी उठा चुके हैं।

जरूरी दस्तावेज

1. आवेदनकर्ता के पास राशन कार्ड होना चाहिए
2. आधार कार्ड होना चाहिए
3. सीएम पात्रता पत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. मोबाइल नंबर

योजना के लिए Apply

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता मुख्य रूप हरियाणा का रहने वाला हो। इसके लिए आवेदनकर्ता को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरना होगा या फिर सीएससी सेंटर या अटल सेवा केंद्र पर जाकर आयुष्मान योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।