Haryana: हरियाणा के इन अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड पर इलाज, लोगों की बढ़ेगी परेशानी 

 
हरियाणा के इन अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड पर इलाज, लोगों की बढ़ेगी परेशानी 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में आयुष्मान कार्ड पर प्राइवेट अस्पतालों में इन पांच तरह की बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन बंद कर दिया गया हैं। 

जानकारी के मुताबिक, इनमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, दूरबीन से पित्त की थैली का आपरेशन, उल्टी-दस्त की बीमारी और सांस संबंधी दमा के रोगों का उपचार शामिल है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन लोगों के कार्ड बने हुए हैं, उन्हें अब इन पांचों बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में ही कराना होगा।  Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, IMA ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के कार्डों से इलाज कराने वाले मरीजों का खर्च प्राइवेट अस्पतालों को समय से देने की बजाय स्वास्थ्य विभाग ने पांच उन बीमारियों का इलाज की बंद कर दिया है, जो कि सबसे अधिक होती हैं।