Haryana: हरियाणा का ये पुल 2 दिन रहेगा बंद, लोगों को परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्ट

Haryana: हरियाणा के हिसार में लाइफ कहे जाने वाले दिल्ली रोड पर जिंदल पुल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बीएंडआर ने पुलिस को पुल बंद करने के दौरान रूट डायवर्ट करने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन, मगर ट्रैफिक पुलिस के अधूरे इंतजामों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करनाा पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन की ओर से सेक्टर 9 से 11 मोड पर नाका लगाकर चेतावनी का साइन बोर्ड लगाए गए है। लेकिन, यह नाकाफी साबित हो रहे हैं। बीएंडआर ने जिंदल पुल रिपेयरिंग के लिए पुल को शनिवार सुबह बंद कर दिया था। ऐसे में सूर्य नगर और सेक्टर 1 से 4 की ओर से रूट डायवर्ट किया गया है।
सुबह 6 बजे जिंदल पुल के दोनों तरफ बेरिकेडिंग कर इसे ब्लॉक कर दिया गया है। जिंदल पुलिस के 50 मीटर आगे साइन बोर्ड लगाया गया और पुल पर जेबीसी अड़ाकर बंद किया गया है। मगर फिर भी लोग जेसीबी के साइड से रास्ता बनाकर निकल रहे हैं।
किया जा रहा रिपेयर
बीएंडआर की मानें, तो जिंदल पुल पर मिलिंग का काम और फिर डीबीएम की लेयर डाली जाएगी। पुल पर पुरानी सड़क की परत को उतार कर नई सड़क बनाई जाएगी। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि जिंदल आरओबी की लंबाई करीब 1 KM है। पहले जिंदल आरओबी पर काम होगा। इसके बाद अगले हफ्ते में डाबड़ा चौक आरओबी की रोड निर्माण का काम होगा।
रोजाना गुजरते हैं एक लाख से ज्यादा वाहन
दरअसल, जिंदल पुल शहर को हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे से जोड़ता है। इस पुल पर बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहन तक निकलते हैं। हिसार कैंट से हिसार शहर आने के लिए लोग इसका ही इस्तेमाल करते हैं। वहीं शहर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया और जिंदल फैक्ट्री में आने वाले ट्रक इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं। यहां से करीब 1 लाख वाहन गुजरते हैं। जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।