Haryana: हरियाणा का ये शहर होगा जाम की समस्या से मुक्त, इस चौक पर खुला नया कट

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर आई है। राजीव चौक गुरुग्राम का सबसे व्यस्त ट्रैफिक जंक्शन है। यहाँ हर दिन हजारों वाहन दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और आसपास के इलाकों से गुजरते हैं। यहां जाम की समस्या सालों से एक बड़ी समस्या रही है।
जानकारी के मुताबिक, इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने राजीव चौक और झाड़सा चौक के बीच एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए एक नया कट ट्रायल के तौर पर खोला है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव चौक पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति रहती है। यहां हर तरफ से वाहनों का दबाव रहता है। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। पहले झाड़सा चौक के पास सर्विस लेन से हाईवे पर प्रवेश करने वाले वाहन राजीव चौक को पार कर मस्जिद के पास से प्रवेश करते थे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पार करने में अक्सर 10 से 15 मिनट लग जाते हैं। यहां से भी काफी वाहन हाईवे पर प्रवेश करते हैं। इन वाहनों के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने झाड़सा चौक के सामने और राजीव चौक से पहले हाईवे के लिए कटऑफ खोल दिया। यह कट मेदांता अस्पताल जाने वाले एग्जिट से पहले है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रायल के तौर पर ट्रैफिक पुलिस ने राजीव चौक से पहले एंट्री के लिए कट-ऑफ खोला है, जबकि उससे 50 मीटर पहले ही एग्जिट प्वाइंट है। पीक आवर्स में इस हाईवे एग्जिट प्वाइंट पर काफी जाम लगता है। इस एग्जिट प्वाइंट से निकलने वाले वाहन मेदांता अस्पताल के साथ-साथ रेलवे रोड और पुराने शहर की ओर जाते हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, ऐसे में पीक आवर्स में वाहनों की व्यस्तता के कारण एंट्री प्वाइंट पर वाहनों की स्पीड कम हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस की फीडबैक टीम सोमवार को इसकी स्थिति का अंदाजा भी लगा सकती है। राजीव चौक शहर और हाईवे का मुख्य चौराहा है। दिल्ली-जयपुर और सदर बाजार हाईवे से आने वालों के लिए यह चौराहा प्रवेश द्वार का काम करता है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव चौक से सौ मीटर की दूरी पर एक तरफ कोर्ट और डिप्टी कमिश्नर का ऑफिस है, जबकि दूसरी तरफ दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस कमिश्नर का ऑफिस है। सदर बाजार पांच सौ मीटर की दूरी पर शुरू होता है। यह चौक पुराने शहर और सोहना रोड को जोड़ने वाला एकमात्र स्थान है। राजीव चौक से सौ मीटर पहले हाईवे पर मेदांता कोर्ट भी है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इस चौक से जयपुर व अन्य स्थानों के लिए निजी बस स्टॉप भी है। इसलिए यहां सुबह से शाम तक और शाम से अगली सुबह तक वाहन चालकों की काफी आवाजाही रहती है। सुबह से शाम तक वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। कार्यालय समय में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, झाड़सा चौक के पास एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए यह कट करीब दो साल से बंद है। इसके खुलने से वाहन चालकों को काफी सुविधा मिलेगी और राजीव चौक पर जाम की समस्या कम हो सकेगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से जयपुर की दिशा में सेक्टर 38 के पास एक एग्जिट प्वाइंट भी खोल दिया। इससे भी कुछ हद तक जाम से राहत मिलेगी।