Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, सैलरी में हुई इतनी बड़ी बढ़ोतरी

Haryana: हरियाणा के इन कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने बोर्ड और कॉर्पोरेशन में तैनात क्लर्क और स्टेनो को सैलरी को लेकर बड़ी Good News दी है।
जानकारी के मुताबिक, सरकार की तरफ से जारी इस ऑर्डर में क्लर्क और स्टेनों के लिए 21,700 रुपए का पे-बैंड लागू किया गया है। इसे लेकर चीफ फायनेंसर एडवाइजर की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पे बैंड रैंक करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, पहले क्लर्क-स्टेनो का पे-बैंड 19,900 रुपए था। अब इसमें 1800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बोर्ड और निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो पे-बैंड 35,400 रुपए करने की मांग करते आ रहे हैं। इसको लेकर वह अपनी पेन डाउन स्ट्राइक तक कर चुके हैं। सैनी सरकार ने उनकी मांग को देखते हुए यह बढ़ोतरी की है। Haryana News
सरकार द्वारा जारी ऑर्डर...
पढ़िए, ऑर्डर में लिखा
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी उपक्रमों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी लेकर क्लर्क और स्टेनो वर्ग के कर्मचारियों के लिए नया वेतन ढांचा लागू करें।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने 8 फरवरी और 15 मार्च 2024 को दो पत्र जारी किए हैं। इन पत्रों में सरकारी कर्मचारियों, विशेषकर क्लर्कों के नए वेतन ढांचे और उनके वेतन निर्धारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इन पत्रों की प्रति साथ में संलग्न की गई है। Haryana News
पे-बैंड क्या है?
मिली जानकारी के अनुसार, पे-बैंड सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन का एक निर्धारित ढांचा है। इसमें न्यूनतम और अधिकतम वेतन सीमा तय होती है। हर पद के लिए अलग पे-बैंड होता है। कर्मचारी की सेवा अवधि और ग्रेड के अनुसार इस बैंड में वेतन बढ़ता जाता है।