Haryana: हरियाणा में 2 सचिवालय और DC ऑफिस उड़ाने की मिली धमकी, मेल भेज कही ये बात...

 
Haryana: हरियाणा में 2 सचिवालय और DC ऑफिस उड़ाने की मिली धमकी, मेल भेज कही ये बात...

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में गुरुग्राम और फतेहाबाद का लघु सचिवालय और अंबाला का DC ऑफिस उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इन जिलों के DC को मेल भेजी गई है। धमकी में कहा गया कि इन दफ्तरों में RDX रखा गया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, धमकी का पता चलते ही तुरंत दफ्तर खाली कराए गए। इसके बाद बम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच कराई गई। फतेहाबाद और अंबाला में कुछ नहीं मिला। वहीं गुरुग्राम में अभी जांच कराई जा रही है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, यहां पहले प्रशासन ने इसे मॉक ड्रिल कहकर दफ्तर खाली कराए। मगर, अब SDM ने पुष्टि की कि दोपहर 3.30 बजे बम की धमकी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के SP सिद्धांत जैन ने मीडिया रिपोर्टर को बताया कि इस तरह के मैसेज आते रहते हैं। इसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सबकुछ देख रही है। अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। Haryana News

जानकारी के मुताबिक,अंबाला के डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस को धमकी भरा E-mail दे दिया गया है। अब वह इसकी जांच कर रहे हैं कि यह E-mail कहां से आया था और किसने किया था। अभी तक की जांच में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया।

 Haryana News बता दें कि कल (20 मई) फरीदाबाद में लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी DC की E-mail ID पर आई थी। यहां भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। जिसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला।