Haryana: हरियाणा में ट्रैफिक पुलिस ने काटा तहसीलदार का चालान, रॉन्ग साइड गाड़ी चलानी पड़ी महंगी

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के मामले में तहसीलदार का चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कैथल में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना तहसीलदार को भारी पड़ गया। सोमवार को अपनी निजी गाड़ी में सचिवालय के लिए निकले ढांड के तहसीलदार का पुलिस ने 500 रुपए का चालान काट दिया।
जानकारी के मुताबिक, कैथल में ट्रैफिक पुलिस के SHO राजकुमार राणा ने बताया कि ढांड के तहसीलदार रेलवे फाटक पर रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोका गया, और उनके डॉक्यूमेंट चेक किए गए। उन्होंने बताया भी कि वह तहसीलदार हैं, लेकिन नियमों को देखते हुए चालान भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह तहसीलदार अचिन हैं। ढांड से आए हैं और लघु सचिवालय जा रहे हैं। इसके बाद उनसे चालान भरने के लिए कहा गया। उन्होंने बिना हिचकिचाहट के चालान भर दिया और पुलिस ने उनकी गाड़ी छोड़ दी।