Haryana: हरियाणा में 103 अधिकारियों का फेरबदल, इन IAS, IPS, HPS और HCS अफसरों के हुए तबादले

Haryana: हरियाणा सरकार ने हाल ही में पिछले कुछ समय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। सरकार ने बड़े स्तर पर 103 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है। 12 IAS और 11 IPS के अलावा 67 HCS और 13 HPS अधिकारी भी शामिल हैं। अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है। इन सभी अधिकारियों के तबादले सरकार ने कर दिए हैं।
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज नैन को और ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। उन्हें प्रमोट कर CMO का विशेष अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।
इससे पहले वह पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं। अब मुख्यमंत्री नायब सैनी के सीएमओ में भी नैन की एंट्री हो गई है। नैन सहित 11 IPS की पदोन्नति पर नई पोस्टिंग की गई है।
वहीं, 79 IAS और HCS की ट्रांसफर-पोस्टिंग सूची में CMO में तैनात IAS सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 2001 बैच के IAS अमनीत पी कुमार को मत्स्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।
CM के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने बताया कि ये ट्रांसफर लिस्ट आचार संहिता के ऐलान से पहले ही जारी कर दी गई थी। इसके अलावा निकाय चुनाव की आचार संहिता पूरे प्रदेश में नहीं लगती है, यह वही लागू होती है, जहां निकाय चुनाव होने होते हैं।
इस लिस्ट में अनिल विज की नाराजगी का भी असर दिख रहा है। सरकार ने DC पार्थ गुप्ता के बाद अब ASP सृष्टि गुप्ता (IPS) और वीरेंद्र सिंह सहरावत (HCS) को अंबाला से हटाकर एडिशनल लेबर कमिश्नर और हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का सेक्रेटरी बना दिया है।
अनिल विज ने कहा था कि अंबाला के कुछ अधिकारियों ने उन्हें हराने के लिए साजिश की। जिस वजह से वे 5 दिन से नाराज चल रहे हैं। कल ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने उनसे मुलाकात की थी। विज ने 1 फरवरी को अंबाला में पुष्पा मूवी का 'मैं झुकेगा नहीं' स्टाइल दिखाते हुए कहा था कि उनकी आवाज कोई नहीं दबा सकता।
13 HPS अधिकारियों की लिस्ट
ये अधिकारियों की लिस्ट