Haryana: हरियाणा में हुई अनोखी शादी, न पंडित... न सजा मंडप, ऐसे निभाई सारी रस्में

Haryana: हरियाणा में एक अनोखी शादी हुई है। आज तक आपने शादी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन आपने ऐसी शादी कभी नहीं देखी होगी। आजकल लोग शादियों में बहुत सारा खर्च करते है।
कुछ लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी बीच हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया में एक अनोखी शादी हुई। यहां दूल्हा-दुल्हन तो थे, लेकिन न तो पंडित थे। इस कारण यह शादी अब चर्चा में है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोरिया के शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने केक काटकर अपनी दुल्हन पारस को वरमाला पहनाई। इस दौरान कोई भी सोने चांदी के आभूषण विवाह में नहीं लिए गए। शादी के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बयाए शहीद भगत सिंह के फोटो के सामने पुष्प अर्पित कर शादी की रस्म निभाई गई। शहीद भगत सिंह को साक्षी मानकर शादी की रस्में पूरी की गई।
नारे लगे
मिली जानकारी के अनुसार, इस खास शादी में न पंडित जी आए और ना ही मंडम सजा था। वरमाला के समय भी इंकलाब जिंदाबाद व शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए।
कार्ड भी रहा चर्चित
जानकारी के मुताबिक, शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने बताया कि वे छात्र जीवन से ही भगत सिंह के जीवन से प्रभावित रहे हैं। वे भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने अपने शादी के कार्ड पर गणेश भगवान की फोटो की बजाय दीनबंधु छोटूराम व शहीद भगत सिंह का फोटो छपवाया हुआ है।
शादी कार्ड में कहीं चाक भात व मंगल गीत की सूची न बनवाकर सीधे प्रीति भोज व बरात प्रस्थान का समय दर्शाया गया है। पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही सभी रस्मों में मेहमानों को पौधे वितरित किए गए।