Haryana: हरियाणा में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के मेवात के तावडू सदर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जय सिंह को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, गोकशी के एक पुराने केस में एक व्यक्ति की गाड़ी जब्त की गई थी। इसके बाद उस गाड़ी को छुड़वाने के एवज में हेंड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस विभाग को इसकी शिकायत दे दी। इसके बाद आडियो रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में सौंपी।
इसके बाद बुधवार को आरोपित किसी मामले में कोर्ट में पेशी पर आया था, जहां विजिलेंस टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और अब उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। Haryana News
जानकारी के अनुसार फिलहाल विजिलेंस की टीम मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
Haryana News जानकारी के मुताबिक, वहीं लोगों ने मुख्य सिपाही जय सिंह की कार्यशैली पर प्रश्र खड़े किए हैं। लोगों ने कहा कि जहां न्याय की उम्मीद को लेकर लोग जाते थे अब वहां न्याय कैसे मिलेगा यह समझ से परे है। क्योंकि पुलिस ही भ्रष्ट हो गई है तो लोगों में न्याय की संभावना खत्म हो गई है।

