Haryana: हरियाणा के गांवों को बनाया जाएगा आदर्श, इन 29 गांवों की चमकेगी किस्मत, देखें लिस्ट

Haryana: ग्राम पंचायतों को आदर्श सौर गांव बनने की दिशा में प्रोत्साहन के लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, जिसके तहत सबसे अधिक सोलर पैनल लगवाने वाले गांव को एक करोड़ रुपये की विशेष अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना में जिले के 29 ऐसे गांवों को शामिल किया गया है जिनकी आबादी 2011 की जनगणना अनुसार 5 हजार से ज्यादा है।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलायी जा रही है। योजना का एक घटक मॉडल सौर गाँव है जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में एक आदर्श सौर गांव बनाना है। चयनित गांवों में सोलर उपकरणों को अपनाने की छह माह की प्रतिस्पर्धा दिनांक 3 जून से शुरू हो चुकी है जोकि दिनांक 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गांव को मॉडल सोलर ग्राम बनाया जाएगा। चुने हुए गांवों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जनहित में कार्य किए जाएंगे।
एडीसी जगनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में योजना को गति देने के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है। ऊर्जा विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री कुसुम सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम, सोलर स्ट्रीट लाइट, ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने वाली पंचायत मॉडल सोलर ग्राम के लिए चयनित की जाएगी।
इन योजनाओं को अपनाने पर पर्यावरण प्रदूषण भी घटेगा और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। उपायुक्त महोदय ने अधिकारियों के साथ बैठक में अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि सभी सरपंच और ग्राम सचिवों के माध्यम से गांवों में जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि आमजन तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी पहुंचे।
यह गांव योजना में शामिल
इस योजना में गुभाना, गोच्छी, बामनोली, बिरधाना, खेड़ी खुम्मार, अकेहड़ी मदनपुर, मातन, बराही, कानौंदा, साल्हावास, खरहर, मेहराणा, बिरोहड़, भापड़ौदा, बहु, पाटोदा, आसौदा टोडरान, खानपुर खुर्द, दुजाना, बुपनिया, दुलहेड़ा, बहराणा, मातनहेल, रोहद, माजरा डी, मांडोठी, बादली, छारा, डीघल शामिल किए गए हैं।