Haryana: हरियाणा में VLDA कर्मचारी ने नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख हड़पे, लिस्ट में नाम आने का दिया आश्वासन

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने या रही है। हरियाणा में महेंद्रगढ़ के नारनौल में युवक ने पशुपालन विभाग में कार्यरत VLDA पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, वहीं आरोपी VLDA कर्मचारी का कहना है कि उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से रेवाड़ी के रहने वाले तथा फिलहाल नारनौल की PWD कालोनी के रहने वाले हितेष ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने एमटेक की हुई है। वह सरकारी नौकरी की तैयारी करता है।
जानकारी के मुताबिक, जिसकी जानकारी पशुपालन विभाग में गांव पटीकरा में कार्यरत सत्येंद्र को भी थी। उसके पिता के अच्छे दोस्त होने कि वजह से अक्सर वह नारनौल उसके घर में आता था। Haryana News
दिलवा चुके सरकारी नौकरी
मिली जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र सिंह का ट्रांसफर कहीं और हो जाने की वजह से वह अगस्त-2023 को उसके नारनौल स्थित घर पर आया था। जानकारी के मुताबिक, उसने फिर मुझे सरकारी नौकरी दिलवाने की बात दोहराई और कहा कि वह पहले भी कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलवा चुका है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, कई बड़े बिगड़े हुए सरकारी कार्यों को भी आसानी से करवा चुका है। हालांकि पैसे देकर कभी भी नौकरी नहीं पाना चाहता था, लेकिन उसने उस रोज अपने मोबाइल में कुछ लोगों की फोटो दिखा कर मुझे बताया की में इनको भी सरकारी नौकरी दिलवा चुका है।
विश्वास दिया
मिली जानकारी के अनुसार,हितेष ने कहा कि वह CET का प्री एग्जाम क्लियर कर चुका था, लेकिन BC-B का नया सर्टिफिकेट ना होने की वजह से CET के फाइनल एग्जाम के लिए रोल नंबर रोक दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, इस बात का जिक्र करने पर, सत्येंद्र सिंह ने विश्वास दिलवाया कि वह नौकरी व अच्छा स्टेशन दिलवा देगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, उसके बाद उसने मैरिट लिस्ट में नाम आने का आश्वासन भी दिया। इन सभी बातों से उसने विश्वास जीत लिया और मुझे मानसिक रूप से अपने जाल में फंसा कर मुझसे कुल 35 लाख रुपए ऐंठ लिए। जिनमें कैश तथा बैंक ट्रांजैक्शन शामिल हैं। Haryana News
कई बार किया संपर्क
मिली जानकारी के अनुसार, हितेष ने बताया की जब उसका लिस्ट में नाम नहीं आया तो, सत्येन्द्र सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। उसके बाद कई बार संपर्क करने के बाद उससे बात हुई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जिसमें उसने 20 नवंबर 2024 को पैसे वापस लौटा देने का वादा किया, जो की बाद में उसने बढ़ाकर 20 दिसंबर 2024 कर दिया। लेकिन वह 20 दिसंबर 2024 तक भी पैसे वापस नहीं कर सका।