Haryana Weather: हरियाणा वाले हो जाए अलर्ट ! अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम 

 
Haryana Weather: हरियाणा वाले हो जाए अलर्ट

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का मिजाज काफी बदल गया है। हरियाणा में अब बारिश का दौर चल रहा है जिसके चलते जमकर बारिश देखने को मिल रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के मौसम की रिपोर्ट जारी की है, आइए जाने इसके अनुसार कहां कहां बारिश होने वाली है। देखें पूरी अपडेट...

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 

30 जून,2025 :

मौसम पूर्वानुमान :-  मानसून टर्फ़ की उत्तरी सीमा श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर से होता हुआ बंगाल की खाड़ी  तक बनी हुई है जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ आने तथा राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं आने की संभावना से हरियाणा में 5 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने  की संभावना है। 

इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता  बढ़ने की संभावना से 1 से 3 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बारिश होने की संभावना है परंतु 4 व 5 जुलाई को राज्य के उत्तरी जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश परन्तु पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। जिससे इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तथा वातावरण में नमी की अधिकता बने रहने की संभावना है । 

##########$$$####

डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार