Haryana Weather: हरियाणा में जोरदार बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, देखें मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट

Haryana Weather: हरियाणा में लगातार ठंड ने कहर मचा रखा है। हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। सूबे के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। हालांकि कल से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।
बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 21 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को दो दिन बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है।
मौसम की संभावना
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर हरियाणा में मौसम और हवा का रुख बदलेगा।
साथ ही 22-24 जनवरी के दौरान पूरे क्षेत्र में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। जनवरी के अंत तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रहेगी। फिलहाल हरियाणावासियों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।