Haryana Weather : हरियाणा में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Haryana Weather : हरियाणा में मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने हाल ही में आगे के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी की है। आइए जानते है विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार कहाँ कहाँ बारिश होने वाली है। हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है। इससे पूरे हरियाणा में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। छह से नौ जुलाई के बीच राज्य के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।
विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि छह व सात जुलाई को उत्तर हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र व कैथल के एक या दो से तीन स्थानों पर 12 सेमी व उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने छह व सात जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।Haryana Weather
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में पिछले कुछ समय से मानसून की गतिविधियां शांत पड़ी हैं। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से लोगों को उमस से जूझना पड़ रहा है। वहीं, दिन का तापमान पिछले तीन दिन में दो से तीन डिग्री बढ़ा है। इसी का असर है कि शनिवार को सिरसा में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा।
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया, मानसून इस इलाके में सक्रिय हो गया है। इससे अगले दो से तीन दिन बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। शनिवार को राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बारिश की हुई। हरियाणा में मानसून सीजन में अब 89.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 25 फीसदी अधिक है।Haryana Weather