Haryana Weather: हरियाणा के इन 18 जिलों में आज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, देखें कहां कहां होगी बरसात ?

 
हरियाणा के इन 18 जिलों में आज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, देखें कहां कहां होगी बरसात ?

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम को लेकर विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। मौसम विशेषज्ञों ने आज हरियाणा के इन 18 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज हरियाणा के मौसम विभाग के अनुसार कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 

मौसम विभाग के अनुसार, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में यलो अलर्ट है। Haryana Weather

मौसम पूर्वानुमान :-  हरियाणा राज्य में  मौसम आमतौर पर आज 12 अप्रैल तक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण परिवर्तनशील रहने की संभावना है। आज 12 अप्रैल को दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा में आंशिक बादलवाई रहने तथा बीच बीच में हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने तथा उतरी हरियाणा में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित। 

परंतु 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क संभावित व उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है । 

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को हिसार में आंधी में BJP की रैली के लिए लगाया गया पंडाल टूटकर गिर गया। यहां 14 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 

जानकारी के मुताबिक, चरखी दादरी में मंत्री कृष्णलाल पंवार के कार्यक्रम का टेंट आंधी में उड़ गया। गुरुग्राम में साइनेज बोर्ड के नीचे गाड़ी दब गई, जिसमें 2 लोग घायल हो गए। वहीं, झज्जर में आंधी में 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा, जींद और सोनीपत में बारिश की वजह से अनाज मंडी में खुले में पड़ा गेहूं भीग गया। फतेहाबाद के जाखल और नगला गांव में बिजली गिरने से खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। Haryana Weather

जानकारी के मुताबिक, करनाल में आंधी की वजह से बिजली का खंभा टूट गया। मधुबन के पास फॉक्सवैगन कार शोरूम की दीवार गिरने की वजह से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।