Haryana Weather: हरियाणा में अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट, आज एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
 

 
हरियाणा में अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट, आज एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने हाल ही में आगे के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी की है। आइए जानते है विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, इसके असर से मानसून टर्फ हरियाणा की तरफ खिसकने की संभावना है, जिससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। भारतीय मौसम विभाग ने 6 व 7 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।Haryana Weather

 
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व नूंह शामिल हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 5 जुलाई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इससे मानसून टर्फ लाइन हरियाणा पर आने की संभावना बन रही है, जो फिलहाल राजस्थान पर है। इस दौरान 6, 7 व 8 जुलाई के दौरान कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की भी संभावना बन रही है।Haryana Weather