Haryana Weather: हरियाणा के इन 16 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट 

 
हरियाणा के इन 16 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट 

Haryana Weather: हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव आता जा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिनों को लेकर ताजा रिपोर्ट जारी की गई है।  मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिन बारिश का अनुमान लगाया है। वैसे तो इन दो दिनों से हरियाणा के कि इलाकों में तेज धूप निकल रही है। 

हरियाणा में इन दिनों मौसम में आए इस बदलाव से ठंड काफी कम हो गई है। और दिन रात के तापमान में बदलाव आया है, 

IMD चंडीगढ़ का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश में  मौसम साफ रहेगा।  किसी भी जिले में कोल्ड डे या घने कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया है। 

हालांकि, बुधवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार सुबह से ही प्रदेश में बादल छाएं रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश होगी।

बारिश का येलो अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद,रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, भिवानी और चरखी दादरी में हल्की से मध्यम बारिश आने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार, इन 16 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। जिसके चलते मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा है। वहीं प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।