Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट ?
Haryana Weather : हरियाणा में मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने हाल ही में आगे के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी की है। आइए जानते है विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार कहाँ कहाँ बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश हो लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने, जिन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और अंबाला शामिल है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आज सुबह सोनीपत और कुरुक्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश हुई।Haryana Weather
विभाग के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को 8 जिलों में बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस सीजन के दौरान अब तक प्रदेश में औसतन बारिश 111.1 एमएम दर्ज की गई। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि 10 जुलाई तक मौसम इसी तरह रहेगा।Haryana Weather

