Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटो में होगी बारिश, जाने विभाग का ताजा अपडेट

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने हाल ही में आगे के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी की है। आइए जानते है विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 घंटों में कहाँ कहाँ बारिश होने वाली है।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 1.07.2025 @ सुबह 6.05 बजे जारी..अगले तीन घंटों में झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, सांपला, रोहतक, हांसी, नारनौंद, खरखोदा, सोनीपत, गन्नौर,महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, नरवाना, गुहला, टोहाना ब्लॉक में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावितHaryana Weather
फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, नूंह, होडल, हथीन,पलवल, फरीदाबाद, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, पटौदी, मातनहेल, बवानीखेड़ा, हिसार, फतेहाबाद,सोनीपत, समालखा, बापौली, घरौंदा, करनाल,इंद्री, नीलोखेड़ी, रादौर इसराना,रतिया, कलायत, थानेसर, शाहाबाद, बराड़ा , गुहला, जगाधरी, छचरौली, नारायणगढ़ ब्लाक में हवाओं व गरज चमक से साथ कहीं कहीं हल्की बारिश संभावित।Haryana Weather