Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट
Haryana Weather: हरियाणा में लगातार मौसम बदलता जा रहा है। हरियाणा में बारिश के बाद मौसम काफी गरम हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मौसम में कल परिवर्तन दिखाई दिया जिससे कई जिलों में बारिश हुई। आइए जानते हैं कि आज हरियाणा में मौसम कैसा रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके चलते 17-18 मई को पूरे हरियाणा में मौसम ड्राई रहने वाला है। इसके बाद 19-20 मई को मौसम बदलेगा। Haryana Weather
पूर्वानुमान के अनुसार, 19 मई को हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व मेवात में 25 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है। वहीं 20 मई को 2 जिलों यमुनानगर और पंचकूला में 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान Haryana Weather
मौसम विभाग ने 17 से 20 मई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत लगातार दो दिन का मौसम साफ रहने के आसार है।

