Haryana Weather Update : हरियाणा में झमाझम बरसेंगें बादल, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट?

Haryana Weather Update : हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है । साथ ही विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम का अपडेट जारी किया है ।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
26 जून,2025 :
मौसम पूर्वानुमान :- मानसून टर्फ़ की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, आगरा, रामपुर, बिजनौर, करनाल से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ आने तथा उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं आने की संभावना से हरियाणा में 1 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 26 व 27 जून को हवाओं व गरजचमक के साथ राज्य के उत्तरी जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश परन्तु पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। परंतु मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना से राज्य में 28 जून से 1 जुलाई के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। जिससे इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है ।
डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग