Haryana: हरियाणा में पहलवान पर अंधाधुंध फायरिंग, कार सवार बदमाशों ने छाती-सिर में मारी गोलियां

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार देर रात हरियाणा के पंचकूला में एक पहलवान सोनू नोल्टा पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमे पहलवान के छाती-सिर में 7 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी वारदात अमरावती के कॉस्मो के बाहर हुई, जहां पर बदमाशों ने सोनू पर कई गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उसके साथ मौजूद प्रिंस राणा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक युवक ने खुद को आरोपी बताते हुए कहा कि वारदात अनमोल बिश्नोई के इशारे पर की गई है, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में युवक ने साफ कहा, "हमारी रंजिश थी, हमने ही मारा है। आगे भी कोई दिक्कत करेगा तो उसका भी जवाब दिया जाएगा।" यह वीडियो पीयूष नाम के आरोपी का बताया जा रहा है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना रात 10:45 बजे मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सोनू को मृत घोषित कर दिया गया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, घायल प्रिंस की हालत स्थिर है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच, सेक्टर-19 और 26 थाने की पुलिस कर रही है।