Haryana: हरियाणा में फतेहाबाद के होटल में चल रहा था गलत काम, अचानक पहुंची पुलिस

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में पुलिस ने एक होटल में छापे मारी की है। जिसके अंदर बहुत ही गंदा काम चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कैंची चौक स्थित मिर्ची होटल में छापामारी कर जुआ खेलते 9 युवकों को गिरफ्तार कर 13 हजार रुपये की राशि बरामद की है। सभी आरोपितों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जुआ खेल रहे थे 9 युवक Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, थाना शहर टोहाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि पुलिस की टीम HC धर्मबीर के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि मिर्ची होटल के कमरे में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्ची होटल के एक कमरे में छापा मारा तो पाया कि वहां 9 लोग जुआ खेल रहे थे।
Haryana News जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए युवकों की पहचान लक्ष्मण निवासी बलियाला हाल रामनगर टोहाना, राजेन्द्र उर्फ बंटी निवासी इंदिरा कालोनी टोहाना, रघुनाथ राय, पवन निवासी नई अनाज मंडी टोहाना, विकास शर्मा निवासी रामनगर, कर्ण निवासी भाटिया नगर, रणबीर निवासी बलियाला, राजीव निवासी मास्टर कालोनी व कर्मबीर निवासी गुप्ता कालोनी टोहाना के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से 13 हजार रुपये की नकदी बरामद किए है।
स्पा सेंटर पर छापमारी
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो करनाल में स्पा सेंटर में गलत कार्य होने की शिकायतों पर पुलिस ने हाल ही में एक्शन लिया था। सुपर मॉल में दो स्पा सेंटर संचालित है। Haryana News इन दोनों में गलत कार्य होने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद DSP नायब सिंह व SHO श्रीभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों सेंटर पर एक साथ छापामारी की।