Haryana: हरियाणा में XEN-SDO और JE सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ?

 
Haryana: हरियाणा में XEN-SDO और JE सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के हिसार में पब्लिक हेल्थ विभाग के XEN, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा की कमेटी आज शुक्रवार को आदमपुर में दौरा करने पहुंची। कमेटी ने पब्लिक हेल्थ के कामों में कमियों और भ्रष्टाचार की शिकायत पर बिजली, पानी, सिंचाई और सड़कों से जुड़े कामों की जांच की। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, यहां जांच के दौरान कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भड़क गए। उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक सारा सौदा खराब कर रखा है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने तुरंत तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी किए। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, आदमपुर में पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान पूर्व CM की पुरानी दुकान के आगे भरा पानी।