Haryana: हरियाणा की बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, पिता के एक कॉल ने ऐसे बदल दी जिंदगी 

 
हरियाणा की बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, पिता के एक कॉल ने ऐसे बदल दी जिंदगी 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के चरखी दादरी जिले की बेटी इशिता सांगवान अब फाइटर प्लेन उड़ाएगी। इशिता डिफेंस में महिलाओं के पहले बैच का हिस्सा बनी।

जानकारी के मुताबिक, इशिता पहले JEE की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसी दौरान उनके पिता का एक कॉल उसके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ और उन्होंने JEE की पढ़ाई छोड़कर NDA की परीक्षा पास की। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, बेटी की उपलब्धि पर उसके गांव छपार में खुशियां मनाई जा रही हैं। पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव छपार पहुंची हैं। जहां उनका स्वागत किया गया। Haryana News

पहले बैच में 17 महिला कैडेट

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि 2022 में NDA की परीक्षा पास करने के बाद पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से ग्रेजुएशन करने वाली 17 महिला कैडेट्स के पहले बैच में चरखी दादरी की इशिता सांगवान भी शामिल हैं। वह गांव छपार की रहने वाली हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, उनके पिता चरण सिंह सांगवान एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं और माता अनिता सांगवान भी शिक्षक हैं। पिता चरण सिंह सांगवान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2021 में महिलाओं को NDA परीक्षा देने की अनुमति दी थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान इशिता JEE की तैयारी कर रही थी, तो बेटी को फोन करके JEE की बजाय NDA में आने की बात कही। पिता का फोन आते ही इशिता ने तुरंत NDA में आने का लक्ष्य लिया और NDA ट्रेनिंग पूरी कर उपलब्धि हासिल की है। Haryana News

जुड़वां बहन हैं इशिता

मिली जानकारी के अनुसार, चरण सिंह ने अपनी बेटी की सफलता के पीछे मोटिवेशनल शक्ति होने का श्रेय अपनी पत्नी अनीता सांगवान को दिया है। जानकारी के मुताबिक, पिता ने बताया कि इशिता की जुड़वां बहन आस्था गुजरात में MBBS कर रही है, जबकि उनके छोटे भाई आर्यन ने NDA की लिखित परीक्षा पास कर ली है और एसएसबी के साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इशिता ने फोन पर बताया के मुझे पहले NDA के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मेरे परिवार में कोई डिफेंस में नहीं होने के कारण, सब कुछ नया था।  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक दिन आश्चर्य से भरा हुआ लगता था। अब सेना में वर्दी पहनकर देश सेवा करने का सपना पूरा हो गया है।