Haryana: हरियाणा का इंटरनेशनल डॉन हुआ गिरफ्तार, विदेश से हुआ भारत में डिपोर्ट

 
Haryana: हरियाणा का इंटरनेशनल डॉन हुआ गिरफ्तार, विदेश से हुआ भारत में डिपोर्ट

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कैथल के कुख्यात इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था। जहां वह फर्जी पहचान पर 2 साल से व्यापार कर रहा था। जिसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, जब वह रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्योंग पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, वह कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। इसके अलावा उसने बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। Haryana News 

कौन हैं गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग

जोगिंद्र ग्योंग कैथल के ग्योंग गांव का रहने वाला है। वह पुलिस की वांटेड लिस्ट में नंबर टू है। उसका भाई सुरेंद्र ग्योंग भी कुख्यात बदमाश रहा। उसकी धमकियों से तंग आकर कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। Haryana News

करनाल पुलिस ने  2017 में राहड़ा गांव में हुए एनकाउंटर में सुरेंद्र को मार गिराया। इसके बाद जोगिंद्र भी अपराध की दुनिया में उतर आया। 

राहड़ा गांव में सुरेंद्र का जयदेव के घर आना-जाना था। जोगेंद्र सुरेंद्र की मौत के बाद पैरोल पर आया था। वह भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था। Haryana News

कैथल SP बोले- Haryana News

कैथल एसपी राजेश कालिया के अनुसार अभी सुरेंद्र ग्योंग दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है। उसे जल्द ही हरियाणा एसटीएफ अपनी हिरासत में लेगी और कैथल में दर्ज मामलों की पुनः जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।