Haryana: हरियाणा की KUK विश्वविद्यालय ने घोषित किए 13 परीक्षाओं के परिणाम

 
Haryana: हरियाणा की KUK विश्वविद्यालय ने घोषित किए 13 परीक्षाओं के परिणाम

कुरुक्षेत्र, 17 अप्रैल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 13 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित एम.एस.सी. (प्रिंटिंग ग्राफिक्स और पैकेजिंग टेक.) प्रथम सेमेस्टर (फ्रेश), बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर (रि-अपीयर), बी.एस.सी. (ऑनर्स) गणित तृतीय सेमेस्टर, एम.कॉम (आईटी) प्रथम सेमेस्टर, बी.वोक. (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) तृतीय सेमेस्टर, बीएएमसी पांचवां सेमेस्टर, एम.कॉम (अंतिम), एम.ए. (इतिहास) तीसरा सेमेस्टर नॉन-सीबीसीएस (पुनः/नवीनतम), एम.ए. (महिला अध्ययन) पहला सेमेस्टर, बी.ए. पहला सेमेस्टर (पुनः उपस्थित) तथा बी.एससी. पहला सेमेस्टर (रि-अपीयर) की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। 

डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि  मई 2024 में आयोजित एम.एस.सी. (फॉरेंसिक साइंस) दूसरा सेमेस्टर (नॉन-एनईपी) (रि-अपीयर)) तथा अगस्त 2024 में आयोजित  बी.ए. दूसरा सेमेस्टर आईआईएचएस विशेष परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया है।