Haryana: इंडिया टीम के लिए खेलेंगे हरियाणा के राजेश, इंडियन दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Haryana: हरियाणा में फतेहाबाद जिले के क्रिकेटर राजेश वर्मा का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही अब वह इंटरनेशनल लेवल पर खेलते नजर आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन टीम और श्रीलंका के बीच जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई में टूर्नामेंट होने की संभावना है। उसी से राजेश वर्मा की इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एंट्री होगी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ और हरियाणा के दिव्यांग क्रिकेटरों में स्टार क्रिकेटर के तौर पर राजेश वर्मा पहचान रखते हैं। फतेहाबाद के राजस्थान बॉर्डर के पास भट्टू ब्लॉक स्थित गांव दैयड़ निवासी राजेश बेहद साधारण परिवार से हैं। Haryana News
टूर्नामेंट के बीच पिता का निधन
मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांगता से जूझने के बावजूद राजेश वर्मा में गजब का जज्बा है। इसी जज्बे ने उन्हें व्हील चेयर क्रिकेट का स्टार बनाया है। नेशनल टूर्नामेंट खेलने के दौरान राजेश के पिता रामकुमार का निधन हो गया था। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय राजेश अब तक 43 मैच खेल चुके हैं। जिनमें 78 विकेट ले चुके हैं। 13 रन देकर 5 विकेट उनका हाई स्कोर है। Haryana News
टॉप थ्री गेंदबाज
मिली जानकारी के अनुसार, राजेश वर्मा का चयन फरवरी महीने में ग्वालियर में हुए नेशनल टूर्नामेंट के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ। इस टूर्नामेंट में देशभर से 18 स्टेट की टीमों ने भाग लिया था। राजेश इस टूर्नामेंट में टॉप थ्री गेंदबाजों में शामिल रहे। Haryana News
अब इस टीम में खेल रहे
जानकारी के मुताबिक, राजेश ने बताया कि अब वह चंडीगढ़ की टीम में खेलते हैं। कोच जगरूप कुंडू के निर्देशन में उन्होंने व्हीलचेयर क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले पांच साल में कई मुकाबले खेले हैं, जिनमें बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है।