Haryana : हरियाणा के एसआई ने अमेरिका में गाड़े झंडे, जीते सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मेडल

 
 हरियाणा के एसआई ने अमेरिका में गाड़े झंडे, जीते सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मेडल

Haryana : हरियाणा व पूरे देश के लिए गर्व की बात है। हरियाणा के एसआई राजबीर ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर गुडग़ांव व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पॉवरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता बेंच प्रेस व पुश-पुल में अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। एसआई राजबीर ने 45 प्लस आयुवर्ग में 93 किलोग्राम भारवर्ग की बेंच प्रेस स्पर्धा में कुल 170 किलोग्राम व पुश-पुल स्पर्धा में कुल 235 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।

एसआई राजबीर के मेडल जीतने पर पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में यह भारत के लिए गौरव का क्षण रहा। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ-साथ पुलिस सेवा में भी राजबीर का योगदान सराहनीय रहा है।Haryana

जानकारी अनुसार, हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल निवासी एसआई राजबीर वर्तमान में अपने परिवार सहित फरीदाबाद रहते है। वे वर्ष-2000 में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही नियुक्त हुए थे। वर्तमान में डीसीपी हेडक्वार्टर ऑफिस गुडग़ांव में सुरक्षा शाखा में बतौर इन्चार्ज तैनात हैं। वे अब तक कुल तीन इंटरनेशनल मेडल जीत चुके हैं। जिनमें एक सिल्वर व दो ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है। Haryana