Haryanvi Model Murder: मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या, पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

 
मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या, पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

Haryanvi Model Murder: हरियाणा की फेमस माॅडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आखिरी समय में शीतल अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी। उसका बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। हमलावरों ने हत्या के बाद उसके शव को एनसीआर वाटर चैनल में फेंक दिया था। ग्रामीणों ने नहर में शव को उतरता देखा और पुलिस को मामले सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और फिर आगे की कार्रवाई शुरू की।

आखिरी समय में सुनील के साथ ही थी शीतल

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इसके बाद मामले की जानकाीर शीतल के परिजनों को दी। शीतल के शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। खबरों की मानें, तो पानीपत की उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि आखिरी वक्त में शीतल अपने बॉयफ्रेंड सुनील के साथ ही मौजूद थी।Haryanvi Model Murder

पुलिस को पानीपत से नहर में सुनील की गाड़ी बरामद हुई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कि सुनील ने ही शीतल की हत्या की है। फिलहाल, सुनील को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बहन को की थी वीडियो कॉल

खबरों की मानें, तो शीतल पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी। फिलहाल, मॉडल पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रहती थी। रविवार को ही शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दी थी। वहीं शीतल की बहन नेहा ने का कहना है कि उसकी बहन ने उसे शनिवार रात को करीब 11 बजे वीडियो कॉल की थी। जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड सुनील पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद ही शीतल का नंबर बंद हो गया था।Haryanvi Model Murder

क्या बोली पुलिस

वहीं थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि शीतल  के गले और हाथ पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। वहीं उसके गले पर गहरे कट के निशान हैं। जिससे साफ जाहिर है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया था। इसके अलावा उसके हाथ पर भी तेजधार हथियार से वार किए गए है।Haryanvi Model Murder