Haryana: हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला के गाने पर लगा बैन, रोहतकिया का भी तीसरा गाना यूट्यूब से हटाया

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में अब हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का'इलीगल' गाना सरकार ने बैन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, साथ ही अमित सैनी रोहतकिया का एक और गाना बैन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार अभी तक 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी है। जिन सिंगरों के गाने हटाए गए हैं, उनमें मासूम शर्मा, गजेंद्र फोगाट, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना जैसे नाम भी शामिल हैं। सरकार का दावा है कि इनके गानों की वजह से गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है।
कौन है ढांडा न्योलीवाला
ढांडा न्योलीवाला का असली नाम प्रवीन ढांडा है। 27 साल के ढांडा हिसार जिले के गांव न्योलीवाला के रहने वाले हैं। शुरुआत में वह एक एथलीट थे। मगर, साल 2018 में हायर एजुकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया। खाली टाइम में वह गाने लिखने और रैप बनाने लगे।
2020 में न्योलीवाला ने अपनी पहली एल्बम निकाली थी। इसके बाद हरियाणवी रैपर कुलवीर दनौदा उर्फ केडी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में आए।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस वजह से उन्हें बड़ा चेहरा माना जाता है।
रोहतकिया ने लिखा-
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के रहने वाले सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का ''यो रोहतक से मेरे भाई-2'' गाने को भी यूट्यूब से हटाया गया है। इससे पहले रोहतकिया का 'एफिडेविट' और 'धारा-302' गाना भी बैन किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, रोहतकिया ने इंस्टाग्राम पर तीसरा गाना बैन होने के बाद स्टोरी में लिखा- ''गाना डिलीट होने पर बधाई। राजी रहया करो सारे भाई।''