Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल का मर्डर, हाथ में मेहंदी और सुटकेश में मिली लाश ?

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है। उसकी लाश शनिवार को सांपला बस स्टैंड के सूटकेस से बरामद की गई है। हालांकि, पुलिस को अभी तक इस हत्या के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा हिमानी अपनी किसी सहेली की शादी में गई और उसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद से पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है।
दरअसल, शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सांपला बस अड्डे के पास सड़क किनारे एक नीले रंग का सूटकेस पड़ा था। राहगीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को खोलकर देखा तो उसने एक महिला की लाश मिली।
खबरों की मानें, तो महिला चेहरा नीला पड़ा हुआ था और होंठों पर भी खून लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की तो कुछ ही घंटों बाद महिला के शव की पहचान कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई।
पुलिस को शक है कि हिमानी को पहले काफी क्रूरता से पीटा गया और इसके बाद उसका गला चुन्री से घोंटकर उसे मार दिया गया। इसके बाद रात के अंधेरे में ही सूटकेस को सुनसान एरिया में डाला गया। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी हिमानी नरवाल
हिमानी नरवाल उस वक्त काफी चर्चा में रही थीं, जब वह साल 2023 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुई थीं। इस यात्रा की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। इसके अलावा हिमानी प्रदेश की राजनीति और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं।
सोशल मीडिया पर डाली थी तस्वीर
हिमानी नरवाल सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी तमाम जानकारी अपनी फैंस को देती रहती थी। 14 फरवरी को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था और 24 फरवरी को वह अपनी मां के साथ घूमने प्रयागराज गई थी। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। वहीं उन्होंने आखिरी पोस्ट 28 फरवरी को किया था, जिसमें वह अपनी सहेली के साथ नजर आ रही है। हिमानी रोहतक में अपनी दोस्त के यहां शादी में आई थी और फिर 1 मार्च को उनका शव सांपला बस स्टैंड के सूटकेस से बरामद हुआ है।
इन एंगल पर पुलिस कर रही मामले की जांच
-हिमानी का फोन कहां है और उसके फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
-हिमानी ने आखिरी बार फोन से किससे बात की थी और यह बात कितनी देर तक हुई थी।
-हिमानी के सबसे करीब कौन था। जिससे वह अपनी हर बात शेयर किया करती थी.
-क्या हिमानी नरवाल का किसी से झगड़ा चल रहा था।
-जिस दोस्त की शादी में हिमानी गई थी, उसे वहां कौन मिला था।
आरोपी तक पहुंच सकती है पुलिस
खबरों की मानें, तो जिस सूटकेस से हिमानी की लाश मिली है, उसकी सूटकेस से पुलिस हिमानी के हत्यारे तक पहुंच सकती है । पुलिस अभी जांच कर रही है कि यह सूटकेस कहां से खरीदा गया था, किसने इसे फेंक, सूटकेस पर फिंगर प्रिंट किसके है। इस सब की जांच अभी चल रही है।